AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान 31 मार्च तक जरूर कर ले ये काम, नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत!
कृषि वार्ताAgrostar
किसान 31 मार्च तक जरूर कर ले ये काम, नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत!
👉🏻 अगर आप किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है, लिहाजा इस खबर में लिखी गई एक-एक बात को बड़े ही ध्यान से पढ़िएगा, नहीं तो आप एक ऐसी जरूरी खबर से बेखबर रह जाएंगे, जिसकी वजह से आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। किसान भाइयों के पास किसान क्रेडिट कार्ड के तहत प्राप्त हुई राशि को ब्याज समेत लौटाने के लिए अब महज 30 दिन का समय ही शेष रह गया है। अगर किसान भाइयों ने आगामी 31 मार्च तक बैंक को यह राशि ब्याज सहित नहीं लौटाया तो उन्हें इसके एवज में 4 की जगह 7 फीसद ब्याज देना पड़ेगा। 👉🏻 इतना ही नहीं, अगर किसान भाइयों ने समय पर किसान क्रेडिट के तहत मिलने वाली राशि को बैंक नहीं लौटाया तो उनकी साख पर इसका नकारात्मक असर पडेगा, जिसकी वजह से अगली मर्तबा उन्हें लोन मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लिहाजा किसान भाइयों के लिए यह मुनासिब रहेगा कि वे किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाली राशि को ब्याज समेत तय समय से पहले ही लौटा दें। वैसे तो 9 फीसद लगता है ब्याज 👉🏻 यहां हम आपको बताते चले की वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अगर हमारे किसान 3 लाख रूपए का लोन लेते हैं, तो नियमों के मुताबिक उन्हें 7 फीसद ब्याज देना होता है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए 2 फीसद की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, अगर किसान केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करते हुए तय समय पर लोन अदा कर देते हैं, तो इसके एवज में उन्हें 3 फीसद के अतरिक्त ब्याज की छूट प्रदान की जाती है। ऐसे में किसानों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होता है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई किसान नियमों का उल्लंघन करते है, तो बैंक में उसकी छवि धूमिल होगी और आगे चलकर उसे लोन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
32
0
अन्य लेख