AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान संपदा योजना का उठाएं लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
किसान संपदा योजना का उठाएं लाभ!
🌱भारत के किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार के द्वारा स्कीम में कुछ न कुछ बदलाव करके दोबारा से शुरू किया जाता है. ताकि किसानों को सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं से सही तरीके से लाभ प्राप्त हो सके. इन्हीं योजनाओं में से एक किसान संपदा योजना है. तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं... 🌱किसान संपदा योजना 2023 किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना और उन्हें सशक्त बनाने में किसान संपदा योजना सबसे अच्छी स्कीम है. आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेत से लेकर बाजार तक खुदरा दुकानों तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक कार्य में सहयोग करना है. भारत सरकार ने अपनी इस योजना को 31 मार्च 2026 तक किसानों की मदद के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है. 🌱इस योजना के लिए सरकार ने लगभग 4,600 करोड़ रुपए का बजट तय किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में करीब 32 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी और साथ ही इसमें करीब 17 राज्यों में परियोजनाओं का विस्तार करने की तैयारी की जा रही. इस योजना के तहत करीब 406 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी भी दी गई थी. 🌱योजना का मुख्य उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की मदद करना है. अनुमान है कि सरकार की इस योजना से किसानों व आम नागरिकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में विकास होगा. किसानों की आय में तेजी से वृद्धि होगी. 🌱पीएम किसान संपदा योजना के अंतर्गत लाभ की सूची » मेगा फूड पार्क » कोल्ड चेन » खाद्य प्रसंस्करण/संरक्षण क्षमता का सर्जन/विस्तार » कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर अवसंरचना » बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेजों का सृजन » खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना » मानव संसाधन एवं संस्थान 🌱योजना के लिए जरूरी कागजात » आधार कार्ड » राशन कार्ड » निवास प्रमाण पत्र » आय प्रमाण पत्र » जाति प्रमाण पत्र » आयु प्रमाण पत्र » ईमेल आईडी » मोबाइल नंबर » पासपोर्ट साइज फोटो 🌱स्रोत:-AgroStar » किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
19
0
अन्य लेख