कृषि वार्ताAgrostar
किसान विकास पत्र स्कीम!
👉🏻लोग अपने पैसे के निवेश को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं. अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित और अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. देश के ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं, क्योंकि यह संस्था देश की सबसे भरोसेमंद संस्थाओं में से एक है।
👉🏻भारत सरकार भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम की गारंटी देती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम से जुड़कर लाभ उठा सके. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग की सबसे अच्छी खासियत यह है, कि इसमें 124 महीने में निवेश की राशि डबल आपको दी जाती है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की खासियत -
👉🏻आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपके निवेश पर 6.9 प्रतिशत तक ब्याज दर दी जाती है. ऐसे में आपका पैसा लगभग 10 साल में दोगुना हो जाता है. इस स्कीम को आप एक 1000 रूपए के निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं और वहीं इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने से आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत विशेष छूट दी जाती है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में टैक्स प्रक्रिया-
👉🏻किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश किए गए पैसे पर आपसे दो तरह से इनकम टैक्स लिया जाएगा. एक कैश बेसिस टैक्सेशन और वहीं दूसरा सालाना ब्याज पर लगने वाला टैक्स।
👉🏻अगर आप पहले ऑप्शन को चुनते है, तो आपको कैश बेसिस पर मैच्योरिटी के समय मिली राशि पर ब्याज के हिस्से पर टैक्स देना होगा. अगर आप दूसरे ऑप्शन को चुनते है।
👉🏻तो आपके निवेश पर सालाना टैक्स लिया जाएगा. इन दोनों में से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
स्त्रोत:- Agrostar
👉🏻कपास से जुड़े सभी सवालों का जवाब ले कर आएगा गुड्डू, पसंद आए तो लाइक करें और दोस्तों के साथ शेयर करें!