AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान रेल में फल-सब्जियों की ढुलाई पर मिलती है 50 फीसदी की छूट!
कृषि वार्ताTV9 Hindi
किसान रेल में फल-सब्जियों की ढुलाई पर मिलती है 50 फीसदी की छूट!
👉स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किसान रेल (Kisan Rail) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को अपने उत्‍पाद का कम कीमत में दूर दराज के इलाकों तक पहुंचाने में किसान रेल मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के 70 से ज्‍यादा रेल रूटों पर ऐसी ट्रेन चल रही है. इसकी शुरुआत 7 अगस्त 2020 को की गई थी. यह किसानों को खूब भा रही है. क्योंकि इसके जरिए सब्जियों (Vegetables), फलों (Fruits), मांस, मछली और दूध जैसे जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों को पैदावार वाली जगह से अच्छे बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। 👉इसकी शुरुआत के साल भर पूरे होने पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लिखा, “एक साल में किसान रेल के 500 फेरे पूरे हुए. किसान रेल अपनी परिवहन जरूरतों के लिए किसानों की पहली पसंद बन गया है.” साल 2020 के बजट में पहली बार इस रेल का जिक्र किया गया था, ताकि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी की जा सके। 👉किसान रेल के जरिए किसानों को फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इन ट्रेनों के टाइम टेबल का सख्ती से पालन होता है. इसके जरिए बड़े पैमाने पर प्याज, टमाटर, आलू, संतरा, अनार, केला, गाजर, शिमला मिर्च आदि को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है। इन कोशिशों से भी बढ़ेगी छोटे किसानों की ताकत:- 👉प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फसल बीमा योजना में सुधार हो, एमएसपी (MSP) को डेढ़ गुना करने का बड़ा महत्‍वपूर्ण निर्णय हो, किसान क्रेडिट कार्ड से सस्‍ते दर से बैंक से कर्ज मिलने की व्‍यवस्‍था हो, सोलर पावर से जुड़ी योजनाएं खेत तक पहुंचाने की बात हो या किसान उत्पादक संगठन हो… ये सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
0
अन्य लेख