AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान भाई ज़रूर जानें एनपीके उर्वरक के फायदे!
सलाहकार लेखShabdbeej
किसान भाई ज़रूर जानें एनपीके उर्वरक के फायदे!
NPK खाद क्या है डालने के फायदे व उपयोग:- 👉🏻आइए जानते हैं कि पौधों के लिए फायदेमंद NPK खाद क्या है और इसे डालने से क्या फायदा मिलता है। लगभग सभी किसान और बागवानी के शौकीन लोग NPK खाद के फायदे जानते हैं और NPK खाद के उपयोग से अच्छी फसल, स्वस्थ पौधे उगाते हैं। NPK क्या है, NPK खाद के फायदे:- 👉🏻NPK एक केमिकल खाद है जिसमें पौधे के लिए सबसे जरूरी तत्व N (नाइट्रोजन) P (फॉसफोरस) K (पोटैशियम) का मिश्रण होता है। इस खाद के उपयोग से पौधे का सम्पूर्ण विकास होता है। पौधे के लिए लाभदायक NPK खाद N-P-K के अलग-अलग अनुपात के पैकेट में मिलता है। यह सामान्यतः 20:20:20, 19:19:19, 12:32:16 आदि अनुपात में मिलता है। 👉🏻NPK खाद के हर अनुपात को अलग-अलग तरह के पौधे, फूल, फल-सब्जी, फसल आदि में डालने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे कि फूल के पौधे के लिए लगाते समय 30:10:20 NPK फर्टिलाइज़र उपयोग करते हैं, टमाटर के लिए 8:32:16 प्रयोग किया जाता है आदि। NPK खाद कैसे डालें:- 👉🏻एन.पी.के. (NPK) खाद पानी में आसानी से घुल जाती है। पौधों में NPK खाद डालने के लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच खाद मिलाकर डाल दें। अगर बीज बोते समय NPK खाद डालना है तो 1/4 चम्मच 1 लीटर पानी में मिलाकर डालें। फसल, फल-सब्जी आदि के लिए अलग-अलग NPK खाद मिलती है, अपनी जरूरत के हिसाब से सही खाद खरीदें। 👉🏻अच्छा तो ये होगा कि अपनी जमीन की मिट्टी का टेस्ट करवाएं, जिससे यह पता चल जाए कि मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी है। इसके बाद उसी अनुसार NPK रेशियो वाली खाद डालें। NPK खाद में Nitrogen के फायदे:- 👉🏻यह पौधे के लिए सबसे जरूरी तत्व है, बिना इसके पौधे की ग्रोथ रुक जाती है 👉🏻जड़ों को तेजी से बढ़ने में मदद करे 👉🏻इससे नई पत्तियां आती हैं और पौधा घना होता है 👉🏻पौधे का हरा रंग (क्लोरोफिल) बढ़ाये 👉🏻बीमारियों से पौधे की रक्षा करे 👉🏻पौधे के हर अंग का विकास करे 👉🏻पौधे की वृद्धि के लिए जरूरी पोषक तत्व प्रोटीन, विटामिन बनाने के लिए Nitrogen जरूरी है NPK खाद में Phosphorus के फायदे:– 👉🏻फॉसफोरस से बोए गए बीज को बढ़ने की शक्ति मिलती है और नई जड़ें पैदा होती हैं 👉🏻इससे पौधे में नए फूल, फल निकलते हैं 👉🏻यह पेड़-पौधे में बीज बनाने में जरूरी है 👉🏻पौधे के तने और डंठल को मजबूत बनाता है 👉🏻यह पौधे को Photosynthesis (प्रकाश संश्लेषण) करने में मदद करता है, जिससे कि पौधे अपना भोजन बना सके 👉🏻फसल को जल्दी तैयार करने में मदद करता है NPK खाद में Potassium के फायदे:– 👉🏻पोटैशियम पानी की कमी को बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ाता है 👉🏻रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है 👉🏻इससे पौधों को ठंडा मौसम सहन करने की शक्ति आती है जिससे जड़े और पत्तियां सुरक्षित रहें 👉🏻पोटैशियम पौधों में stomata के कार्य को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे पौधे सही से वाष्प, Co2, O2 exchange कर सकें 👉🏻Potassium स्टार्च से भरपूर अनाज पैदा करता है 👉🏻पौधे में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है स्रोत:- Shabdbeej, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
20
4