योजना और सब्सिडीअ‍ॅग्रोस्टार इंडिया
किसान फार्म पोंड स्कीम!
👉 जल संकट से जूझता राजस्थान कृषि प्रधान प्रदेश है. यहां पानी की कमी किसानों की बड़ी समस्या है. इससे किसानों को उबारने के लिए सरकार ने किसान फार्म पोंड स्कीम (kisan Farm Pond scheme) चला रही है. अगर आप इसके पात्र हैं तो आपको 90,000 रुपये तक की मदद हो सकती है. इस पैसे से किसानों को अपने खेतों में ही बारिश के पानी को एकत्र करने के लिए पॉन्ड (तालाब) बनवाना होगा. ताकि जरूरत होने पर कृषि कार्य में उस पानी का उपयोग किया जा सके! 👉 योजना के तहत दो तरह से सहयोग मिलता है. एक तो कच्चा तालाब, जहां पर लगभग 1200 घनमीटर तक पानी एकत्रित किया जा सके. दूसरा ऐसा तालाब किसान तैयार करे जिसमें बारिश से आए पानी को उपयोग के लिए लंबे समय तक सहेजा जा सके. यानी जो किसान इस योजना का सहारा लेगा उसे खेत में सिंचाई (Irrigation) करने के लिए पानी का संकट (water crisis) नहीं रहेगा! किस पर कितनी मिलेगी मदद- 👉 कृषि विभाग, राजस्थान के अधिकारियों ने सभी श्रेणी के किसानों (Farmers) को लागत का 60 प्रतिशत (लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राज्य मद से देय है) अथवा अधिकतम राशि रुपये 63000 रुपये कच्‍चे फार्म पॉन्ड पर तथा 90,000 रुपये प्‍लास्टिक लाइनिंग कार्य के साथ (300 माईक्रोन, बीआईएस मापदंड के अनुसार हो) जो भी कम हो, अनुदान देय होगा! मदद के लिए कौन है पात्र? -किसान के नाम पर न्यूनतम कृषि योग्य जोत भूमि 0.3 हैक्टेयर हो! -ऐसे किसान भी इस स्कीम के पात्र हैं जो कम से कम 7 साल से लीज एग्रीमेंट के तहत उस जमीन पर खेती कर रहें हैं! जरूरी दस्तावेज- -इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), भामाशाह कार्ड, भूमि पहचान पत्र (खाता खेसरा) तथा बैंक अकाउंट नंबर जरूरी है! -जमाबंदी की नकल (छह महीने से अधिक पुरानी न हो)! -एक सादे पेपर पर शपथ पत्र देना होगा कि आवेदक किसान के पास कितनी सिंचित एवं असिंचित जमीन है! -संयुक्त खातेदार की स्थिति में सह खातेदार आपसी सहमति के आधार पर प्रति कृषक हिस्सा एक हैक्टेयर से अधिक होने पर ही एक ही खसरे में अलग-अलग फार्म पॉन्ड बनाने पर अनुदान के हकदार होगे! क्या है आवेदन की प्रक्रिया- -किसान अपने नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं! किसान कहां संपर्क करें- -इसका लाभ लेने के लिए जिला स्‍तरीय संबंधित कृषि कार्यालय पर संपर्क करें! -ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक से बात की जा सकती है! -पंचायत समिति स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क करें! -जिला स्तर पर उप निदेशक कृषि (विस्तार) या उपनिदेशक- उद्यान से भी बात कर सकते हैं! स्त्रोत:- एग्रोस्टार इंडिया 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
65
17
अन्य लेख
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची

👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें

👉कैसे चेक करें स्टेटस
• सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं।
• स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
• इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

👉कहां करें संपर्क?
• आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं।
• लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

स्रोत:- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
कृषि वार्ता
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची 👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें 👉कैसे चेक करें स्टेटस • सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। • नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं। • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। • इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी। 👉कहां करें संपर्क? • आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं। • आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं। • लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। • इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16 Mar 23, 01:00 PM
Agrostar
29
6
1