कृषि वार्ताAgrostar
किसान परिवार को सालाना मिलेंगे 22 हजार रुपए।
👉मध्य प्रदेश में एक किसान परिवार को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सीधे 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वही अब राज्य में लाड़ली बहना योजना के शुरू हो जाने से किसान परिवार को अब 12,000 रुपए और दिए जाएँगे, जिससे राज्य के एक किसान परिवार को एक वर्ष में 22,000 हजार रुपए प्राप्त होंगे।
👉मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उन किसान परिवारों को नहीं मिलेगा जिनके पास किसी भी तरह के चार पहिया वाहन है या ट्रैक्टर है। साथ ही उन किसान परिवारों को भी नहीं मिलेगा जिन परिवारों के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पाँच एकड़ से अधिक भूमि है। इन किसान परिवारों को केवल पीएम किसान सम्मान निधि एवं किसान कल्याण योजना का लाभ मिलेगा अर्थात् इन किसान परिवारों को 10,000 रुपए सालाना मिलते रहेंगे।
👉स्रोत:- AgroStar,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!