AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान जरूर जानें, खेत मापने की इकाइयां!
सलाहकार लेखकिसान समाधान
किसान जरूर जानें, खेत मापने की इकाइयां!
👉🏻किसान अपने खेत को मापने में हर वक्त दुविधा में रहते हैं | यह तब ज्यादा हो जाता है जब बीघा को एकड़ में , एकड़ को हेक्टयर में या फिर सभी को वर्गमीटर में बदलना रहता है | किसान जब खाद उर्वरक या बीज खेत में देना रहता है तो पैकेट पर यह लिखा रहता है कि इस बीज को प्रति हेक्टयर देना है तब मुश्किल होती है | किसानों को उस समय ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब एक राज्य से दुसरे राज्यों में भूमि की मापना पड़ता है | किसान समाधान ने माप लेने कि सभी की जानकारी लेकर आया है | जिससे आज के बाद कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा | यह माप का फार्मूला आप के पास रहना चाहिए जिससे जब जरुरत हो इसका उपयोग करें | क्षेत्र/भूमि/खेत हेतु उपयोग में आने वाली माप इकाइयाँ:- 1 हेक्टयर - 2.47100 एकड़ 100 × 100 वर्ग मीटर 1 एकड़ 0.40468 हेक्टयर 4840 वर्ग याड 43560 वर्ग फीट 0.00156 वर्गमिल 1 वर्गमिल 640 एकड़ 259 हेक्टयर 2.59 वर्ग किलोमीटर 1 वर्गकिलोमीटर 0.3861वर्गमिल 100 वर्ग फीट 9.290 वर्ग मीटर 10 मार्लस 0.0253 हेक्टयर 10 बीघा 0.8440 हेक्टयर 2.0830 एकड़ 10 बिस्वा 0.0420 हेक्टयर 20 बिस्वा 1 बीघा 20 बिस्वानी 1 बिस्वा 4.8 बीघा 1 एकड़ 640 एकड़ 1 वर्ग मिल 10 कानाल 1 हेक्टयर 1 कानाल 20 मार्लस Source: किसान अपने खेत को बीघा, एकड़, हेक्टयर में इस तरह नापे, खेत मापने की इकाइयां - Kisan Samadhan (https://kisansamadhan.com/farm-measuring-units-in-india/) स्त्रोत:- Kisan Samadhan, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
2