समाचारAgroStar
किसान जरूर अपनाएं ये वैज्ञानिक सलाह!
✅ बर्ड फ्लू वायरस का प्रकोप H5N1 वायरस क्लैड 2.3.4.4b से जुड़ा हुआ है. इस वायरस के चलते पक्षियों की बड़े पैमाने पर मौत हो रही है.
✅ क्या है बर्ड फ्लू वायरस ?
बर्ड फ्लू वायरस पक्षियों की बीमारी है, जोकि बेहद घातक है. देखा जाए तो बर्ड फ्लू वायरस जंगली पक्षियों से पालतू पक्षियों में तेजी से फैलती है. साथ ही इस समय यह वायरस अब इंसानों में भी फैलना शुरू कर दिया है. बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है, जोकि साल 2003 में पहली बार वियतनाम में देखा गया था.
✅ बर्ड फ्लू के लक्षण
H5N1 इन्फ्लूएंजा के लक्षण COVID-19 सहित अन्य वायरल श्वसन बीमारियों से मिलते जुलते हैं. बर्ड फ्लू होने पर तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई, गंभीर उल्टी आदि परेशानी होना शुरू हो जाती है. इस वायरस से बचाव के लिए एंटीवायरल दवाओं के साथ शीघ्र हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है.
✅ बर्ड फ्लू वायरस के दौरान इन सावधानियों का रखें ध्यान
▶ बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित पक्षियों को संभालने वाले दस्ताने को पहने और साथ चेहरे को कवर करके रखें.
▶ हाथों को बार-बार साबुन से धोएं.
▶ सही तरीके से पका हुआ चिकन का ही सेवन करें.
▶किसी भी तरह के मृत या फिर पक्षी आपको दिखाई दें तो उसकी सूचना आपको तुंरत पशु कल्याण विभाग या फिर स्थानीय सरकारी विभाग को देनी चाहिए.
✅स्रोत :- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!