AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बड़े बदलाव!
कृषि वार्ताAgrostar
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बड़े बदलाव!
👉🏻किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी 💳) योजना में आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) केसीसी के डिजिटलीकरण का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे कर्ज देने की प्रक्रिया अधिक कारगर बनाने और कर्जदारों की लागत घटाने में सहायता मिल सकेगी। साथ ही कर्ज के लिए आवेदन करने से लेकर इसके वितरण में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में शुरू होने जा रही यह पायलट परियोजना यदि सफल होती है, तो केसीसी के लोन में लगने वाले चार सप्ताह के समय को घटाकर दो सप्ताह किया जा सकेगा। इससे किसानों का समय बचेगा, बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और समय पर वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। बता दें, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC 💳) के तहत किसानों को मात्र 4% ब्याज पर 1 लाख 60 हजार तक का ऋण बिना गारंटी दिया जाता है। एक साल में यह ऋण चुकाना होता है, नहीं तो 7 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है। पशुपालक और मछुआरे भी इसका लाभ ले सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2
अन्य लेख