AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर सरकार की नई पहल!
कृषि वार्ताAgrostar
किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर सरकार की नई पहल!
👉सरकारी बैंकों से यह अपील की गई है कि ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स को आसानी से कर्ज दें. व‍ित्‍त मंत्री ने हाल ही में पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ इस विषय पर लंबी बातचीत भी की थी. इस दौरान उन्होंने रीजनल बैंकों से ग्रामीणों की मदद के लिए बैंक की तकनीक को उन्नत बनाने का सुझाव दिया था। 👉किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर वित्त मंत्री की बातचीत:- इस बैठक के बाद मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने बैठक की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना का र‍िव्‍यू क‍िया. उन्‍होंने इस बात पर व‍िचार क‍िया और सुझाव भी दिया क‍ि कैसे संस्थागत ऋण क‍िसानों के ल‍िए उपलब्ध कराया जा सके. इसके बाद बैठक में शामिल वित्त राज्यमंत्री ने बताया, 'बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ने की और मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र में लगे लोगों को केसीसी जारी करने पर चर्चा की गई। 👉क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एग्रीकल्‍चर लोन में अहम भूमिका पर जोर दिया गया। इसके अलावा एक अन्य सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर फैसला लि‍या गया क‍ि प्रायोजक बैंकों को डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी सुधार में मदद करनी चाहिए। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
19
2
अन्य लेख