AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान!
कृषि वार्ताAgrostar
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ आसान!
👉🏻सरकार किसानों को खेती में कई तरह के लाभ देने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की। इसका उद्देश्य बड़ी संख्या में कृषि मंत्रालय ने कृषि लाभ की स्थिति किसान अपने जीवन यापन को बेहतर रखने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को शुरू किया। 👉🏻किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर राज्य सरकार भी तेजी से काम में जुटी हैं और इस योजना का लाभ किसानों को दे रही है। वर्तमान में उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के 1 करोड़ 66 लाख किसान क्रेडिट कार्ड पहले लॉन्च किए। जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने अभी तक 16 लाख और किसानों को इस योजना में लाभ देने का काम शुरू किया है। 👉🏻पीएम किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा सालाना 6000 रुपये का लाभ होता है। यह राशि किसानों को 2000 – 2000 रुपये की किस्तों में देने का काम करती है। इस योजना के चलते बहुत कम दर पर लोन दिया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा 4 % की दर पर सरकार 3 लाख रुपये तक का लोन देने का कार्य करेगी। इस योजना के द्वारा KCC का फायदा करोड़ों लोगो को देने का काम किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन:- ◾सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ◾वहां आपको KCC का फॉर्म देखने को मिलेगा उसे डाउनलोड करें। ◾अगर आपका पीएम किसान सम्मान निधि का खाता है तो उसे भी इस फॉर्म में जमा कर दें। ◾इसके साथ जरुरी दस्तावेजों को जमा करें। ◾आपको इसका फायदा मिल जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड Online Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज ◾आधार कार्ड ◾बैंक खाता ◾पासपोर्ट साइज फोटो ◾मोबाइल नंबर ◾जमीन के दस्तावेज ◾आयकर प्रमाणपत्र ◾वोटर आईडी ◾आय प्रमाण पत्र ◾मूल निवासी प्रमाण पत्र किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ:- 👉🏻KCC योजना के तहत सभी किसानों को बड़ी संख्या में फसल खराब हो जाने के बाद 4 % की दर पर लोन तथा यह लोन 3 लाख रुपये तक का दिया जाएगा। किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा उन्हें आर्थिक मदद के रूप में वित्त लाभ भी दिया जाएगा। इस योजना में किसानों को 2000 – 2000 रुपये की किस्तों में 6000 रुपये देने का काम किया जाएगा। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
3
अन्य लेख