AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान के घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
किसान के घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ!
👉नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में किसान भाइयों,केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए निम्न योजनाएं लागू करती है। इन योजनाओं का उद्देश्य लघु व सीमांत किसानों को सुविधाएं मिल सके। इन्ही योजनाओं में से राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना से किसानों को ट्रांसपोर्ट के लिए घर से उनके खेत तक फसल को लाने ले जाने में सुविधा मिलेगी। योजना के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े.. 👉मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना 2022 :- केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही रही प्रधानमंत्री सड़क योजना को देखते हुए किसानों के हित को लेकर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शुरू की है। इस योजना से किसान को अपने खेत की फसल बेचने के लिए जो अभी सड़क के अभाव में कई ग्रामों में दिक्‍कतें आती हैं, इस योजना से प्रदेशभर में किसान के घर से खेत तक सड़क बनाना है। योजना से किसान अपनी मेहनत से उगाए उत्पादन को विक्रय के लिए आसानी से जहां चाहें वहां भेज सकेंगे। योजना के तहत सड़कों के साथ पुल-पुलियाओं का निर्माण भी होगा। 👉योजना का उद्देश्य:- मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना 2022 की कृषि भूमि को सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों की उपज को नए सड़क नेटवर्क के माध्यम से आसानी से बाजारों तक पहुंचाया जा सके। 👉खेतों से बाजारों तक माल के समय पर परिवहन के कारण फसलों की बर्बादी कम हो जाएगी। इससे आम जनता को कृषि उपज सस्ती दरों पर मिल सकेगी और ताजी फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इसके तहत 5 वर्षों में खडांजा की सड़कों को चरणबद्ध तरीके से किसानों तक बाजार पहुंच प्रदान करना और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिकोण को साकार करना। 👉सड़क मार्ग मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना 2022 किसी भी देश की एकोनोमी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इसलिए राज्य सरकार किसानों की तरक्की के लिए हर छोटे बड़े गाँव तक रोड पहुचाना चाहती है। निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनेगी सड़क 👉 प्रदेश में खेत-सड़क योजना के अंतर्गत मनरेगा कन्वर्जेंस से बारहमासी ग्रेवल सड़कों के निर्माण की उप योजना शुरू हुई है। इससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अथवा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अब तक शामिल नहीं हो सके मजरे-टोलों और खेत समूहों को जोड़ने के लिये सड़क संपर्क सुविधा मुहैया होगी। इस उपयोजना में बनने वाली बारहमासी ग्रेवल सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्धारित मापदंडों के अनुसार ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाया जाएगा। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
3
अन्य लेख