कृषि वार्ताAgroStar
किसान का ये तरीका बढ़ाएगा कमाई का जरिया!
⏩ किसान नई तकनीक या तरीके को अपना कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका है समेकित कृषि प्रणाली (Integrated farming system) जिसके जरिए एक किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ अन्य सह व्यवसाय भी कर सकता है. इसका फायदा यह है की किसान सीमित संसाधनों और कम लागत के साथ ज्यादा कमाई के नए साधन खड़े कर सकता है.
⏩ क्या होती है समेकित कृषि प्रणाली?
किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ अन्य सह व्यवसाय भी कर सकता है. समेकित कृषि प्रणाली अन्तर्गत कृषि के कम से कम दो घटक एवं उससे अधिक घटकों का समायोजन इस प्रकार करते है कि एक के समायोजन से दूसरे की लागत में कमी आती है, उत्पादकता में वृद्धि होती है, स्वरोजगार का सृजन होता है एवं जीवन स्तर में सुधार होता है.
उदाहरण के तौर पर जैसे मुर्गीपालन और मछली पालन को एक ही स्थान पर किया जा सकता है. इसके साथ ही आप उसी भूमि पर खेती भी कर सकते हैं, ताकि साल भर रोजगार पैदा हो सके और अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सके.
⏩ समेकित कृषि प्रणाली के लाभ :-
➡ प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिक उत्पादन.
➡ उत्पादन लागत में कमी के साथ अधिक लाभ.
➡ सन्तुलित पोषण आहार की उपलब्धता.
➡ फसल अवशेषों का पुनः चक्रणं.
➡ वर्ष भर निरन्तर आय सृजन.
➡ स्वरोजगार के अवसर में वृद्धि.
➡ पर्यावरण सुरक्षा.
⏩ समेकित कृषि प्रणाली के मुख्य उद्देश्य :-
➡ कृषक परिवार की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके, जिससे बाजार पर निर्भरता को कम किया जा सके.
➡ कृषि में विभिन्न कृषि उद्यमों को शामिल कर अधिकतम आय प्राप्त करना.
➡ स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाना.
➡ प्राकृतिक संसाधनों के समन्धित उपयोग से अधिकतम उत्पादन लेना.
➡ किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक दशा को सुदृढ़ करना.
⏩ समेकित कृषि प्रणाली के लाभ :-
➡ प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिक उत्पादन.
➡ उत्पादन लागत में कमी के साथ अधिक लाभ.
➡ सन्तुलित पोषण आहार की उपलब्धता.
➡ फसल अवशेषों का पुनः चक्रणं.
➡ वर्ष भर निरन्तर आय सृजन.
➡ स्वरोजगार के अवसर में वृद्धि.
➡ पर्यावरण सुरक्षा.
⏩ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।