AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान कश्मीरी केसर की खेती कर कमा रहे मुनाफा
कृषि वार्ताAgrostar
किसान कश्मीरी केसर की खेती कर कमा रहे मुनाफा
अब राजस्थान के करौली जिले के गांवों में केसर महकने लगी है। राजस्थान के इन किसानों को केसर की खेती काफी पसंद आ रही है और इससे उनको मुनाफा भी प्राप्त हो रहा है। जिले के क्यारदाखुई, करई, कालाखाना, सांकरवाडा, सोप, शहर, ढिढोरा समेत विभिन्न गांवों में दर्जनों किसान 40 से 50 बीघा तक अमेरीकन केसर की खेती करने का कार्य कर रहे है।
10
0
अन्य लेख