AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान अब बिना गारंटी ले सकेंगे 1.60 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे लें फायदा!
कृषि वार्ताNews 18
किसान अब बिना गारंटी ले सकेंगे 1.60 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे लें फायदा!
👉किसानों की इनकम डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू की गई है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है. इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी। 👉बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा. इस योजना की जानकारी के लिए बैंकों (Bank) द्वारा शिविरों का आयोजन भी किया जाना चाहिए. पशु चिकित्सक पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी दें. प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है। गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा? >>गाय के लिए 40,783 रुपए देने का प्रावधान है. >>भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा. >>भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे. >>मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा. कितना होगा ब्याज:- >> बैंकों द्वारा आमतौर पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन उपलब्ध करवाया जाता है. >> पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा. >> 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है। >> ऋण राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक होगी। स्रोत:- News 18, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
72
14
अन्य लेख