AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसान अब एप पर देख सकते हैं भू-अभिलेख संबंधी जानकारी
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
किसान अब एप पर देख सकते हैं भू-अभिलेख संबंधी जानकारी
भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावे आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादि घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इस एप से किसानों को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने में होगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दैनिक भास्कर, 30 अक्टूबर 2019
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
9
0
अन्य लेख