किसानों को SBI दे रहा है ट्रैक्‍टर खरीदने के लिए तत्काल लोन!
योजना और सब्सिडीTCP 24 News
किसानों को SBI दे रहा है ट्रैक्‍टर खरीदने के लिए तत्काल लोन!
👉अगर आप खेती से जुड़े काम करवाने के लिए किराये पर ट्रैक्‍टर मंगाने से परेशान होकर नया ट्रैक्‍टर खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपके पास पैसे कम पड़ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. देश का सबसे बड़ा कर्जदाता स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कर्ज की खास योजना ‘तत्‍काल ट्रैक्‍टर लोन’ (SBI Tatkal Tractor Loan) पेश की है. इसके तहत एसबीआई इंश्‍योरेंस (Tractor Insurance) और रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) समेत ट्रैक्टर की 100 फीसदी लागत तक को कर्ज के तौर पर उपलब्‍ध करा रहा है। 👉एसबीआई तत्काल ट्रैक्‍टर लोन एग्रीकल्चर टर्म लोन है. बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन में ट्रैक्‍टर एक्सेसरीज की कीमत शामिल नहीं होगी. सबसे खास बात है कि किसान तत्‍काल ट्रैक्‍टर लोन में ली गई रकम का बैंक को 4 से 5 साल में भुगतान कर सकते हैं. बैंक की तरफ से फाइनेंस किए गए ट्रैक्टर का कंप्रेहेंसिव इंश्‍योरेंस रहता है. ट्रैक्टर की लागत की 25/40/50 फीसदी (इनवॉइस + बीमा + रजिस्ट्रेशन) राशि शून्य दर की टीडीआर में जमा की जानी चाहिए. बता दें कि बैंक की ओर से फाइनेंस किया गया ट्रैक्टर लोन चुकाने तक बैंक का होगा यानी एक तरह से गिरवीं रहेगा. साथ ही मार्जिन मनी के तौर पर स्वीकृत टीडीआर पर बैंक का अधिकार होगा। किसे मिल सकता है एसबीआई का ये लोन? 👉तत्‍काल ट्रैक्‍टर लोन के लिए आपके पास कम से कम 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए। 👉सभी किसान इस योजना के तहत बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 👉लोन में एसबीआई की ओर से बताए गए रिश्तेदार ही सह-आवेदक बन सकते हैं। आवेदन के साथ कौन से दस्‍तावेज चाहिए? 👉लोन के लिए एप्‍लीकेश्‍यान फॉर्म भरें. इसमें किसी डीलर से ट्रैक्‍टर का कोटेशन भी लगाएं। 👉पहचान प्रमाण के तौर पर वोटर आई, पैन, पासपोर्ट, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में कोई एक। 👉एड्रेस प्रूफ के लिए मतदाता पहचान कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंस लाइसेंस में एक। 👉इसके अलावा कृषि योग्‍य भूमि का प्रमाण पेश करना होगा। 👉साथ ही 6 पोस्ट डेटेड चेक उपलब्‍ध कराने होंगे। एसबीआई को कितना चुकाना होगा ब्‍याज? 👉कर्ज की राशि से टीडीआर की राशि घटाने के बाद बची राशि पर ब्याज लगेगा। 👉मार्जिन 25%: एक साल की एमसीएलआर + 3.25% प्रति वर्ष यानी 10.25 फीसदी। 👉मार्जिन 40%: एक साल की एमसीएलआर + 3.10% प्रति वर्ष यानी 10.10 फीसदी। 👉मार्जिन 50%: एक वर्ष की एमसीएलआर + 3.00% प्रति वर्ष यानी 10 फीसदी। 👉प्रोसेसिंग फीस आरंभिक शुल्क के रूप में ऋण राशि का 0.50 फीसदी है। स्त्रोत- TCP 24 News, 👉 प्रिय किसान भाइयों गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
57
4
अन्य लेख
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची

👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें

👉कैसे चेक करें स्टेटस
• सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं।
• स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
• इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

👉कहां करें संपर्क?
• आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं।
• लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

स्रोत:- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
कृषि वार्ता
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची 👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें 👉कैसे चेक करें स्टेटस • सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। • नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं। • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। • इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी। 👉कहां करें संपर्क? • आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं। • आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं। • लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। • इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16 Mar 23, 01:00 PM
Agrostar
30
8
1