AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को होगा सालाना 10,800 रुपए का लाभ!
कृषि वार्ताAgrostar
किसानों को होगा सालाना 10,800 रुपए का लाभ!
👉🏻भारत में हरित क्रांति के बाद अब कैमिकल मुक्त जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और अलग-अलग राज्य सरकार की ओर से कई प्रकर की योजनाएं चालाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गाय पालने वाले किसानों और दूसरे पशुपालकों को सालाना 10,800 रुपए की सहायता की जाएगी. इस योजना में 5 लाभार्थी किसानों को चुना जाएगा और उन्हें गौ आधारित खेती करने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी। 5 लाभार्थी किसानों का होगा चयन:- 👉🏻मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं, जिसमें 5200 गांव और इन गांवों में लगभग 26,000 किसान हैं, जिन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा. इस योजना का नाम ‘मध्य प्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना’ रखा गया है। 👉🏻इस योजना के तहत एक और खास काम किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गांव से 5 – 5 किसानों का चयन किया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग देकर प्राकृतिक खेती करने के आधुनिक तरीके सिखाए जाएंगे, ताकि ये बाद में दूसके किसानों को भी सिखा पाएं. ट्रेनिंग देने वाले को 1000 रुपए प्रति माह की फीस दी जाएगी. इसके साथ ही गौ पालन और पशुपालन करने वाले किसानों को 900 रुपए प्रति माह अनुदान दिया जाएगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
3
अन्य लेख