AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली बिल!
कृषि वार्ताDailyhunt
किसानों को राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली बिल!
💡ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा की सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कृषि कनेक्शन नहीं बढ़ाने के संकल्प पे कायम हैं! 💡वही प्रदेश में पेंडिंग बकाया कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे! साथ ही प्रदेश के 15 जिलों में दिन में दो ब्लॉक में खेती के लिए बिजली दी जा रही हैं! पीसीसी में जनसुनवाई के बाद ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री ने वादा किया था की किसानों के बिजली के बिल नहीं बढ़ाए जाएंगे ! इसके चलते चाहे बिजली कंपनियों को अतिरिक्त अनुदान देना पड़े ! सरकार ने किसानों के बिजली के बिलों को एक हज़ार रूपए किया हैं ! और इसका फायदा साढ़े चौदह लाख किसानों को मिला हैं! 💡किसानों के काटे गए बिजली कनेक्शन को पुनः जुड़वाने के मामले में कहा की किसान महज दस प्रतिशत जमा करा कर कनेक्शन जुडवा सकते हैं, इसके अलावा ज्यादा बकाया वाले किसानों को ब्याज और पेनल्टी में छूट दी गयी हैं ! वही उन्हें 6 किस्तों में बकाया राशि जमा कराने की मोहलत दी गयी हैं! 💡राजस्थान में लम्बित कृषि कनेक्शनों को ले कर कहा गया की जल्द ही इसका समाधान भी किया जा रहा हैं! राज्य में इस साल 50 हज़ार किसानों को कृषि कनेक्शन देंगे, वही 25 हज़ार किसान ट्राइबल कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे! 💡ऊर्जा मंत्री ने कहा की सरकारी विभागों पर बिजली के बिलों का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा हैं! बकाया राशि के वसूली के लिए विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखा गया हैं! वही वित्त विभाग से भी कहा गया की वो सरकारी विभागों से वसूली करवाए! स्त्रोत:- DailyHunt 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
24
2
अन्य लेख