AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को मिलेगा करोड़ो का लोन!
कृषि वार्ताकिसान समाधान
किसानों को मिलेगा करोड़ो का लोन!
💸किसानों को कृषि में निवेश करने के लिए किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को उर्वरक, बीज तथा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है | किसान कृषि में निवेश कर सके इसके लिए कुछ राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को बिना किसी ब्याज के फसली ऋण सहाकरी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए फसली ऋण के वितरण का लक्ष्य बढ़ा दिया है | 💸कितना फसली ऋण वितरण किया जाएगा ? सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक किसानों को सहकारी फसली ऋण के दायरे में लाने के लिए फसली ऋण का लक्ष्य 23 हजार 500 करोड रुपये करने का प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष फसली ऋण वितरण का लक्ष्य 16 हजार करोड से बढ़ाकर 18 हजार 500 करोड रुपये किया गया है, और अब तक 13 हजार 878 करोड रुपये का ऋण वितरित हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिये कि 31 जनवरी, 2022 तक अधिकतम ऋण वितरण हो जाना चाहिए। 2 लाख नए किसानों को दिया गया ऋण - 💸सहकारिता रजिस्ट्रार श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान में 2 लाख नए किसानों के लक्ष्य के विरूद्ध 2.57 लाख किसानों को फसली ऋण से जोड़ा गया है। 117 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों बनी है, जिससे करीब 1.75 लाख लोगों को जोड़ा है। डिफाल्टर किसानों को 224 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। किसानों को बिना किसी ब्याज के दिया जाता है लोन - 💸राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण बिना किसी ब्याज के सहकारी बैंकों के माध्यम से देती है | राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को ऋण देने के लिए लक्ष्य तय कर दिया है साथ ही इस वर्ष सरकार 3 लाख नए किसानों को फसली ऋण देने वाली है | स्त्रोत:- किसान समाधान 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
40
5
अन्य लेख