AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को मिलेंगे 16 हजार रुपए!
कृषि वार्ताAgrostar
किसानों को मिलेंगे 16 हजार रुपए!
🌱राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को लूज फ्लावर यानी देसी गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, गैलार्डिया की खेती करने के लिए 40,000 रुपये प्रति एकड़ की अनुमानित लागत तय की है, इस राशि पर सरकार द्वारा 25 से 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी। 🌱छोटे और सीमांत किसानों को फूलों की खेती करने की इकाई लागत पर 40 प्रतिशत सब्सिडी यानी कि अधिकतम 16,000 रुपये का अनुदान का लाभ दिया जाएगा। शेष अन्य श्रेणी के किसानों को फूलों की खेती करने पर 25 फीसदी की सब्सिडी यानी कि अधिकतम 10,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। 🌱अनुदान के साथ ही मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं:- फूलों की खेती करने के लिए राजस्थान सरकार की इस विशेष अनुदान योजना में आवेदन करने के बाद चयनित लाभार्थी किसानों को आर्थिक मदद के साथ विभाग की तरफ से तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। 🌱सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, चुने गए किसान को फूलों की खेती से लेकर उसकी मार्केटिंग और रख-रखाव और इस्तेमाल करने की जानकारी और मदद प्रदान की जाएगी। 🌱फूलों की खेती करने वाले किसानों के खेत की मिट्टी और पानी की जांच के आधार पर उर्वरकों व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 🌱किसानों को मिलने वाली इस सब्सिडी की राशि में से सबसे पहले पौधे की रोपाई करने की सामग्री और फिर खेती में प्रयोग होने वाली बाकी चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी। 🌱फूलों की खेती करने वाले किसान को सड़ी हुई गोबर की खाद 1.00 रुपये प्रति किलोग्राम और वर्मीकंपोस्ट 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की रेट से उपलब्ध करवाई जाएगी। 🌱फूलों की खेती में उपयोग होने वाली खाद, उर्वरक और कीटनाशक समेत बाकी चीजें सरकारी सहकारी समितियों के जरिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। 🌱योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए dipr.rajasthan.gov.in पर जाकर योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 👉स्रोत:- Agrostar प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
17
1
अन्य लेख