AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को मिलेंगे सब्सिडी पर 2 लाख सोलर पम्प!
कृषि वार्ताSRB Post
किसानों को मिलेंगे सब्सिडी पर 2 लाख सोलर पम्प!
👉इस योजना के तहत राज्य के उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके यह पर बिजली का कोई विकास नहीं है !जहाँ कृषि पम्पों हेतु स्थाई कनेक्शन नहीं है और जहाँ विद्युत कंपनियों की वाणिज्यिक हानि अधिक है ! एवं ट्रांसफार्मर हटा लिए गए है ! और जहाँ खेत की दूरी बिजली की लाइन 300 मीटर से अधिक है ! और नदी बांध के समीप ऐसे स्थान हो जाने पर पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है ! 👉जहा पर फसलों के चयन के कारण वाटर पम्पिंग की आवश्यकता ज्यादा रहती है !सरकार के तहत डीजल पम्प के स्थान पर सोलर पम्प से खेत में सिंचाई के लिए सोलर पम्प लगाए जायेगे ! और इस योजना में किसान को अपने खेत के पानी की उत्तम व्यवस्था हो जाएगी ! किसान को बिजली राह नहीं देखनी होगी जिससे उसे पानी के लिए कोई दिक्कत हो ! किसान के लिए सरकार ने सोलर पम्प योजना के तहत नहीं सब्सिडी देने का भी वादा किया है ! MP सोलर पम्प योजना के आवश्यक दस्तावेज:- 👉आधार कार्ड 👉राशन कार्ड 👉किसान का पहचान प्रमाण पात्र 👉बैंक पासबुक 👉पासपोर्ट साइज फोटो 👉भूमि का नक्शा 👉किसान क्रेडिट कार्ड मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना का मुख्य उद्देश्य:- 👉आज के समय में भारत में अधिक किसान सिंचाई के लिए पारस्परिक संसाधनों पर ही आधारित है ! मध्यप्रदेश में अधिकतर किसान प्राकृतिक वर्षा अथवा डीजल पम्प के द्वारा खेतों में सिंचाई करते है ! जिससे सिंचाई का खर्चा बढ़ने के साथ ही भी बढ़ता है ! इसको देखते हुए मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना को शुरू किया गया है ! इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को खेती की सिंचाई के लिए अनुदान पर सोलर कृषि डाई जाये गए और किसान को इस योजना पर सब्सिडी भी दी जाएगी ! किसानों प्रदेश सरकार ने 2 लाख सोलर पम्प का लाभ दिया है ! जिसके जरिये किसान अपने खेतों की सिंचाई से किसानी की आय में वृद्धि होगी तथा प्रदूषण भी काम होता है ! 👉किसान की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुसुम योजना चलाई जा रही है। जिसमें सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, राज्य सरकारों द्वारा किसानों को अधिक राहत देने के लिए सोलर पंप योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसमें किसानों को सोलर पंप योजना खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इससे खेती की लागत कम होगी। इससे सिंचाई में अतिरिक्त बिजली के उपयोग से बचा जा सकेगा। स्रोत:- SRB Post, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
41
6
अन्य लेख