AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को नहीं होगी दिक्कत!
समाचारAgrostar
किसानों को नहीं होगी दिक्कत!
👉भारत के प्रधान मंत्री ने दी कृषि क्षेत्र को बड़ी सौगातें, भारत यूरिया बैग एवं किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ साथ साथ एग्री स्टार्टअप्स एवं किसान समृद्धि केंद्रों के शुभारंभ से कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन किया। 👉इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों, को एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों और कॉरपोरेट्स आदि के साथ परिचर्चा करने की सुविधा प्रदान करेगा. देश में कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए छोटे खेत के आकार, खराब बुनियादी ढांचे, कृषि प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम कृषि तकनीकों के कम उपयोग, उर्वरकों और निरंतर कीटनाशकों के अति उपयोग के कारण मृदा की उर्वरता में कमी जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. 👉साथ ही साथ भारत यूरिया बैग एवं किसान समृद्धि केंद्रों का किया शुभारंभ:- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने देश में किसानों की जरूरतों को पूरा करने और उर्वरक, बीज, उपकरण के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान तथा किसानों के बीच जागरूकता विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया. 👉साथ ही उर्वरक क्षेत्र में एक राष्ट्र् एक उर्वरक नामक बड़ी पहल का शुभारंभ करते हुए भारत सरकार की सभी उर्वरक कंपनियों के लिए ब्रांड नाम “भारत” को लॉन्च किया और प्रधान मंत्री ने कहा कि सभी उर्वरकों के लिए एकल ब्रांड ‘भारत’ के विकास से निश्चित रूप से उर्वरकों की बेतरतीब आवाजाही कम हो जाएगी जो उच्च माल ढुलाई सब्सिडी का कारण है.और किसानों को गुमराह होने से बचाया जा सकेगा। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
1
अन्य लेख