AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को क्यों मिल रहे हैं 90 हज़ार?
कृषि वार्ताAgrostar
किसानों को क्यों मिल रहे हैं 90 हज़ार?
👉🏻राजस्थान सरकार ने बजट में किसानों तालाब बनाने के लिए अनुदान देने की घोषणा की थी। जिसके तहत मुख्यमंत्री ने तालाब निर्माण योजना शुरू की हैं। इस योजना के तहत राजस्थान 3 सालों में 45 हज़ार किसानों को तालाब बनाने के लिए अनुदान देगी। 👉🏻योजना के तहत किसानों को अनुदान देने के लिए बजट भी निर्धारित किया गया हैं। जिसके तहत 45 हज़ार किसानों को खेत तालाब निर्माण के लिए 375 करोड़ रूपए सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। दो तरह के खेत तालाब निर्माण पाए सब्सिडी - 👉🏻राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री तालाब निर्माण योजना के तहत दो तरह के तालाब निर्माण पर सब्सिडी देने की घोषणा की हैं। जिसके तहत योजना के अंतर्गत कच्चे पक्के तालाब निर्माण के ऊपर सब्सिडी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक योजना के तहत कच्चे खेत तालाब निर्माण के लिए अधिकतम 63 हज़ार रूपए की सब्सिडी का इंतजाम किया गया हैं। सब्सिडी के पात्र - 👉🏻राजस्थान किसान अगर तालाब निर्माण योजना की सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो राजकिशन साथी पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। वही इस योजना के लिए वही किसान पत्र हैं जिनके पास 0 .3 हेक्टेयर भूमि का स्वामित्व हो। ऐसे किसानों को योजना के तहत आवेदन करने के लिए जमाबंदी की नक़ल और जनाधार संख्या दर्ज करनी होगी। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
25
4
अन्य लेख