AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को केवल 2 घंटे में मिलेंगे नए ट्रांसफार्मर!
कृषि वार्ताAgrostar
किसानों को केवल 2 घंटे में मिलेंगे नए ट्रांसफार्मर!
👉🏻कुछ ही दिनों में खरीफ फसलों की कटाई के बाद अब रबी सीजन की शुरुआत भी होने वाली है.तो किसानों को उचित समय पर बुवाई करने के सिंचाई की व्यवस्था करनी होती है। बढ़ते डीजल के दामों के कारण किसान अगर डीजल चालित साधनों से सिंचाई करते है तो आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। तो किसान ऐसी स्थिति में बिजली चालित साधनों का उपयोग करने को प्राथमिकता देते है। 👉🏻बिजली चालित ट्यूबवेलों को ट्रांसफार्मर की जरूरत होती है. किसानों को यह व्यवस्था आसानी से और जल्द उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम तरह का प्रयास करती हैं. इसी कड़ी में देश के मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। 👉🏻मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अनुसार, किसानों की हर परेशानी का समाधान बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रबी सीजन की प्रभावी तैयारी के लिए बिजली कंपनी ने मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था कर भी ली है. इसके के लिए बिजली कंपनी ने 12 हजार ट्रांसफार्मर का अग्रिम स्टॉक भी रखा है, जो कि मात्र 2 घंटे के अंदर पात्र किसानों जारी भी कर दिए जाएंगे. इस तरह किसानों को रबी फसलों की सिंचाई करने में आसानी होगी और उनका कृषि कार्य प्रभावित नहीं होगा। 👉🏻मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मीडिया से बताया कि किसानों के लिए सभी जिलों में ट्रांसफार्मर की उपलब्धताभी सुनिश्चित की गई है. खास बात यह है कि अगर कभी भी किसानों के ट्रांसफार्मर में खराबी आती है, तो इसकी सूचना देने के बाद जल्दी ही इन्हें बदला भी जाएगा। 13 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी बिजली:- 👉🏻रबी फसलों की सिंचाई के लिए कंपनी क्षेत्र में 13 लाख से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली भी वितरित की जाएगी. विभाग का अनुमान है कि इस बार सिर्फ रबी फसलों की सिंचाई के लिए लोड सवा तीन हजार मेगावाट के पार तक पहुँचने की उम्मीद है। राज्य में 8 हजार ट्रांसफार्मर का रखा जाएगा स्टॉक:- 👉🏻कंपनी के कुल 8 हजार स्थाई ट्रांसफार्मर डिपो का इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वाह में स्टॉक तक रहेगा. इसी तरह किसानों की रबी फसलों की सिंचाई के लिए बने 300 से 600 अस्थाई ट्रांसफार्मर डिपो का स्टॉक देवास, आगर, शाजापुर, मनासा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर में जरूरत के मुताबिक हर समय उपलब्ध रहेगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
1
अन्य लेख