योजना और सब्सिडीAgroStar
किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान!
✅ देश में अधिक से अधिक किसान खेती में कृषि यंत्रों का उपयोग कर ज्यादा मुनाफा कमा सकें इसके लिए सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान देती है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं।
✅ उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान दिया जा है। इसके लिए सरकार द्वारा राज्य में एस.एम.ए.एम. (SMAM)-81 योजना के अंतर्गत अनुसूचित जन जाति के किसानों को कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरणों पर अनुदान देने के लिए किसानों से आवेदन माँगे गये हैं।
✅ इन कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान
● कृषि विभाग द्वारा अभी लेजर लैंड लेवलर
● पोस्ट होल डीगर
● पोटैटो डीगर
● शुगर केन कटर प्लान्टर
● शुगर केन थ्रेस कटर
● शुगर केन रेटून मैनैजर
● हैरो, कल्टीवेटर
● पावर स्प्रैयर
● मल्टीक्रॉप थ्रेसर
● पावर चैफ कटर, स्ट्रॉ रीपर
● ब्रश कटर
● मिनी राइस मिल
● मिनी दाल मिल
● मिलेट मिल
● सोलर ड्रायर
● ऑयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
● पेकिंग मशीन
● रोटावेटर
● ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर
● बिक्रेट मेकिंग मशीन
● यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर
● सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र
● पॉवर टीलर
● पॉवर वीडर
● कम्बाइन हार्वेस्टर
✅ कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान दिया जाएगा?
कृषि यंत्रों पर किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं कस्टम हायरिंग केंद्र के लिये सरकार लाभार्थी किसान को 40 प्रतिशत तक का अनुदान देगी।
✅ कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन कहाँ करें?
कृषि विभाग द्वारा ऊपर दिये गये सभी कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए 23 फरवरी 2024 तक विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण कर यंत्र के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।