समाचारAgrostar
किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा लोन!
👉किसानों को कई कृषि कार्यों के लिए पैसा उधार लेना पड़ता है। इसके लिए वे नजदीकी साहूकार से पैसा उधार ले लेते हैं जिस पर साहूकार द्वारा काफी ऊंची दर से ब्याज वसूला जाता है। साहूकार कुछ चीज गिरवी रखकर किसान को पैसा उधार देतेे हैं जिसमें सोने के जेवर या जमीन के कागज आदि। कई बार किसान द्वारा कर्ज चुकता नहीं होने पर साहूकार के पास रखी उसकी कीमती चीज डूब जाती है। ऐेसे में एसबीआई की गोल्ड लोन योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।
ट्रैक्टर के आधार पर भी मिल सकता है लोन:-
👉इस योजना में यह भी सुविधा दी गई है कि यदि किसी किसान के नाम कृषि भूमि नहीं है लेकिन उसके नाम ट्रैक्टर है तो उस ट्रैक्टर के आधार पर ही स्वर्ण आभूषण/जेवर बैंक में जमा करवा कर लोन लिया जा सकता है। इसमें शर्त ये हैं कि ट्रैक्टर की आरसी उस किसान के नाम होनी चाहिए।
जेवर या आभूषण की जांच के बाद ही मिलेगा लोन:-
👉कृषि गोल्ड लोन योजना के तहत योजना के तहत जो भी किसान बैंक से लोन लेने के लिए सोने के आभूषण जमा करवाएगा तो उन आभूषणों की जांच बाजार में किसी योग्य स्वर्णकार से करवाई जाएगी। जांच में जितना शुद्ध सोना बताया जाएगा उसके मुताबिक ही लोन की राशि तय की जाएगी।
गोल्ड लोन में कितना लगता है ब्याज:-
👉एसबीआई गोल्ड लोन 7.50 फीसदी ब्याज दर या उससे अधिक पर दिया जाता है। इसमें 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। जबकि ऐक्सिस बैंक 12.50 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है। यहां से 25,001 से 25 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर 9.50 प्रतिशत से शुरू होती है। यहां से 25,000 से लेकर कितनी भी राशि का लोन ले सकते हैं। मुथूट फिनकॉर्प की ब्याज दरर 11.99 से शुरू होती है। यहां से 1500 से लेकर 50 लाख तक लोन लिया जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 10 प्रतिशत से शुरू होती है और यहां से 10 हजार से लेकर एक करोड़ तक गोल्ड लोन लिया जा सकता है।
👉एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता:-
◾भारत का कोई भी किसान जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है और उसकी आय का एक स्थिर स्रोत है, वह एसबीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अधिकतम आयु 70 वर्ष तक के आवेदक किया जा सकता है।
◾एसबीआई गोल्ड लोन के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
◾जो किसान भाई एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, ये इस प्रकार से हैं-
👉बैंक लोन आवेदन फॉर्म:-
◾दो पासपोर्ट साइज फोटो,
◾पहचान और पता स्थापित करने के लिए आवेदक का केवाईसी दस्तावेज।
◾आवेदन करने वाले किसान का आय-प्रमाण।
◾अनपढ़ आवेदकों के मामले में गवाह।
◾डिस्बर्सल के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की होगी आवश्यकता।
◾डिमांड प्रॉमिसरी नोट और डिमांड प्रॉमिसरी नोट डिलेवरी लेटर।
◾गोल्ड डिलिवरी लेटर।
◾अरेंजमेंट लेटर।
एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए कैसे करें आवेदन:-
👉एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई की निकटतम शाखा में जाना होगा। वहां बैंक अधिकारी से मिलकर उसे ये बताना होगा कि आप कृषि गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। वे आपको इसके लिए फॉर्म देेंगे जिसे आपको सही तरीके से भर और आवश्यक दस्तावेज उसके साथ संलग्न करके बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद बैंक आपकी पात्रता की जांच करेगा।
👉अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!