AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों को आत्म निर्भर बनने का बेहतरीन मॉडल!
योजना और सब्सिडीAgroStar
किसानों को आत्म निर्भर बनने का बेहतरीन मॉडल!
▶ यहां किसानों के लिए 25 सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई हैं. इन योजनाओं के तहत आप आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं. इसमें कृषि लोन और सब्सिडी से लेकर भंडारण तक करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. ▶ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, और किसानों की आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन मॉडल कृषि उपज द्वारा सशक्त तभी हो सकेगा, जब सरकार की सक्रिय सहभागिता वाली योजनाएं लघु, मझोले एवं सीमांत किसानों तक पारदर्शी रूप से पहुंचे. आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे भारत को विश्व की अर्थव्यवस्था में अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए कृषि में स्वावलंबन के लिए स्वयं को तैयार करना होगा. संतुलित व्यापक कृषि उपज से विकास को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत आयाम देने के लिए प्रेरित करना होगा. ➡ प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ➡ पीएम कुसुम योजना ➡ कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM) योजना ➡ राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना ➡ पीएम किसान सम्मान निधि योजना ➡ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ➡ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ➡ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ➡ किसान क्रेडिट कार्ड योजना ➡ मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना ➡ कृषि अवसंरचना कोष (AIF) योजना ➡ कृषि उड़ान योजना ➡चारा और चारा विकास योजना ➡ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ➡ परम्परागत कृषि विकास योजना ➡ किसान विकास पत्र योजना ➡ राष्ट्रीय गोकुल मिशन ➡ डेयरी उद्यमिता विकास योजना ➡ राष्ट्रीय बागवानी मिशन ➡ राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए) ➡ बीज ग्राम योजना ➡ जैविक खेती प्रोत्साहन योजना ➡ किसान उत्पादक संगठन (FPO) ➡ प्रधानमंत्री कृषि संपदा योजना ➡ नेशनल बी कीपिंग एंड हनी मिशन योजना ▶ भारत सरकार द्वारा किसानों को जिन योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है, उस सपने को साकार करने एवं सरकार के समग्र नजरिए के माध्यम से लाभांश तभी मिलेगा, जब किसानों को प्रदत्त योजनाओं की पूरी सिद्दत के साथ अनुपालना करवाया जाय, तब भारतीय किसान शहरों और गांवों के बीच की खाई को पाटकर कृषि रोजगार द्वारा नित नये आयाम उत्पन्न करेंगे. ▶ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
20
1
अन्य लेख