AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों के लिए है बेहद लाभकारी!
समाचारAgroStar
किसानों के लिए है बेहद लाभकारी!
▶ वर्तमान में भी देश के कई इलाके मौसम संबंधी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. हालांकि, किसान फिर भी अपनी सूझबूझ के साथ नए साल में कुछ नया करने की तैयारी में है. किसानों को पूरी उम्मीद है की नया साल उनके लिए कुछ खास लेकर आएगा. इसकी एक वजह बीते साल की कुछ अच्छी बाते भी हैं. तो आइए आपको बताते हैं की कृषि क्षेत्र के लिए बीता साल कैसा रहा और आने वाला साल क्यों किसानों के लिए खास रहने वाला है? ▶ 2023 के बड़े फैसले और योजनाए:- कृषि में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा मोटे आनाज को बढ़ावा कृषि मंत्रालय का नाम बदला बागवानी के लिए 2200 करोड़ मत्स्य सम्पदा की नई उपयोजना जैव इनपुट संसाधन केंद्र खोलने का फैसला MSP में बढ़ोतरी घरेलू उत्पादन को बढ़ावा जैविक खेती को बढ़ावा किसानों को आर्थिक सहायता किसानों को कर्ज की सुविधा ▶ कृषि क्षेत्र के लिए 2024 क्यों है खास? नए साल से सभी को काफी उम्मीदे हैं. खबर है की केंद्र सरकार नए साल के बजट में कृषि के विकास और किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपना खजाना खोल सकती है. खबर ये भी है की PM Kisan Yojana की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये की जा सकती है. इसके साथ ही सरकार फसलों के बीमा का दायरा बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. खबर है की सरकार 2024-25 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये वर्तमान वित्त वर्ष में जारी किए गए 1.44 लाख करोड़ रुपये के बजट की तुलना में करीब 39 प्रतिशत अधिक होगा. इस निधि के सहायता से किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही फसल बीमा के क्षेत्र का विस्तार भी होगा. ▶स्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
7
0
अन्य लेख