योजना और सब्सिडीAgroStar
किसानों के लिए साबित होगा वरदान!
⏺ किसानों के लिए बागवानी काफी लाभदायक साबित होती है. क्योंकि बागवानी में अन्य खेती के मुकाबले लागत कम और मुनाफा अधिक प्राप्त होता है. अगर आप भी हाल-फिलहाल में बागवानी से जुड़ी कोई भी फसल करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए सरकार की पांच बागवानी की महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आए हैं, जो किसानों को बागवानी की फसलों के लिए बेहतर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है.
1️⃣राष्ट्रीय बागवानी मिशन :-
सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है. साथ ही किसानों को बागवानी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है. सरकार की राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को बागवानी करने के लिए 35-50 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा देती है.
2️⃣ उत्तर पूर्व और हिमालयी राज्यों के लिए बागवानी मिशन:-
सरकार की यह योजना पूर्वी राज्य और हिमालयी इलाकों के किसानों के लिए मुख्य रूप से शुरू की गई. इस मिशन के तहत कृषि क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के साथ-साथ बागवानी में नवाचारों व नई तकनीकों से देश के किसानों को अवगत कराना है.
3️⃣ राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड :-
देश में बागवानी उत्पादन को बढ़ाने के लिए और नई-नई तकनीकों, नवाचारों से किसानों को अवगत करना के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड/NHB को तैयार किया. यह भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक संस्थान है. बता दें कि सरकार की यह संस्थान किसानों को बागवानी क्षेत्रों जैसे कि- फल, सब्जियां, फूल और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण उत्पादों आदि प्रक्रियाओं के लिए सहायता उपलब्ध करवाता है.
4️⃣ फसल विविधीकरण योजना :-
सरकार की इस योजना के तहत किसानों को नींबू, आंवला, बेल और अन्य बागवानी फसलों के लिए करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म सिंचाई से बागवानी में बढ़ोतरी करना है.
5️⃣ छत पर बागवानी योजना:-
सरकार की इस योजना के तहत किसानों को अपने घरों की छत पर बागवानी करने के लिए आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है. दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को सरकार से करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके घर की छत 300 वर्ग फुट होनी चाहिए. तभी आप इस योजना का लाभ सरलता से उठा पाएंगे.
⏺ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।