कृषि वार्ताKrishi Jagran
किसानों के लिए तारबंदी योजना!
👉🏻खेतों में फसलों की बुवाई करने के बाद किसानों को यहीं चिंता रहती है कि मौसम की वजह से फसल बर्बाद न हो जाए, या फिर कीट या रोग ना लग जाए. लेकिन ज्यादातर किसानों की एक और बड़ी समस्या होती है. वो है खेतों में खड़ी फसल पर आवारा जानवरों का हमला. यह बिन बुलाए मेहमान की तरह होते हैं जो सिर्फ और सिर्फ किसानों को नुक्सान पहुंचाते हैं!
👉🏻ऐसे में सरकार ने कमजोर वर्ग के किसानों के लिए तारबंदी योजना शुरुआत की है. आइए आपको तारबंदी योजना के लाभ, पात्रता और ज़रूरी दस्तावेज से जुड़ी जानकारी देते हैं -
तारबंदी योजना से क्या मिलेगा लाभ -
- किसान अपने खेतों में तारबंदी करके खेतों को जानवरों से बचा सकते हैं!
- इस योजना के तहत तारबंदी का 50% खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. जबकि शेष 50% योगदान किसान का होगा. इसमें अधिकतम 40,000 रुपये तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा!
- इस योजना का राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा!
- अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी!
- इसके लगने के बाद आवारा पशु फसलों को बर्बाद नहीं कर पाएंगे!
तारबंदी योजना के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन -
- योजना के अंतर्गत जो भी राज्य शामिल है, किसानों को उस राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है!
- किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए!
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए!
- अगर आप पहले से ही किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं, तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होते हैं !
तारबंदी योजना के लिए क्या है जरूरी दस्तावेज़ -
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन की जमाबंदी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
स्त्रोत:- Krishi Jagran
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!