AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों के लिए घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
किसानों के लिए घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ!
◾केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए निम्न योजनाएं लागू करती है। इन योजनाओं का उद्देश्य लघु व सीमांत किसानों को सुविधाएं मिल सके। इन्ही योजनाओं में से राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना से किसानों को ट्रांसपोर्ट के लिए घर से उनके खेत तक फसल को लाने ले जाने में सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना:- ◾केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही रही प्रधानमंत्री सड़क योजना को देखते हुए किसानों के हित को लेकर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शुरू की है। इस योजना से किसान को अपने खेत की फसल बेचने के लिए जो अभी सड़क के अभाव में कई ग्रामों में दिक्‍कतें आती हैं, इस योजना से प्रदेशभर में किसान के घर से खेत तक सड़क बनाना है। योजना से किसान अपनी मेहनत से उगाए उत्पादन को विक्रय के लिए आसानी से जहां चाहें वहां भेज सकेंगे। योजना के तहत सड़कों के साथ पुल-पुलियाओं का निर्माण भी होगा। योजना का उद्देश्य:- ◾मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की कृषि भूमि को सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। ◾इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों की उपज को नए सड़क नेटवर्क के माध्यम से आसानी से बाजारों तक पहुंचाया जा सके। ◾कृषि उपज के परिवहन की लागत कम होगी और किसानों को उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिलेगा। ◾खेतों से बाजारों तक माल के समय पर परिवहन के कारण फसलों की बर्बादी कम हो जाएगी। इससे आम जनता को कृषि उपज सस्ती दरों पर मिल सकेगी और ताजी फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। ◾इसके तहत 5 वर्षों में खडांजा की सड़कों को चरणबद्ध तरीके से किसानों तक बाजार पहुंच प्रदान करना और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिकोण को साकार करना। ◾सड़क मार्ग किसी भी देश की एकोनोमी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इसलिए राज्य सरकार किसानों की तरक्की के लिए हर छोटे बड़े गाँव तक रोड पहुचाना चाहती है। स्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
35
10
अन्य लेख