योजना और सब्सिडीAgrostar
किसानों के लिए खुसखबर!
🌱सरकार ने 4 उर्वरकों पर कुल 51,875 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूरी कर दी है. बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट और CCEA की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
🌱केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर किसानों के हित के लिए कदम उठाए जाते हैं, जिससे करोड़ों किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचता है. इसी कड़ी में एक बार फिर किसानों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है. बता दें कि सरकार ने रबी सीजन के लिए फॉस्फेटिक पोटाश, नाइट्रोजन व सल्फर उर्वरकों के लिए सब्सिडी को मंजूरी दे दी है.
🌱51,875 करोड़ रुपए की सब्सिडी मंजूरी:-
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि “PM श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सीजन 2022-23 के लिए 1 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक फॉस्फेट और पोटाश युक्त उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी, जिसके लिए 51,875 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है.”
🌱उर्वरक रुपए / किलोग्राम
नाइट्रोजन - 98.02
फास्फोरस -66.93
पोटाश -23.65
सल्फर -6.12
🌱स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!