कृषि वार्ताAgrostar
किसानों के लिए खुशखबरी DAP और Urea हुआ सस्ता!
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है यूरिया, डी.ए.पी और एन.पी.के के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।
किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग कीमत दी
यूरिया- 256.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,300 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!