AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों के लिए खुशखबरी:नहीं बढ़ेगी DAP और NPK  उर्वरकों की कीमत !
कृषि वार्तालाइव हिंदुस्तान
किसानों के लिए खुशखबरी:नहीं बढ़ेगी DAP और NPK उर्वरकों की कीमत !
किसानों के लिए खुशखबरी देते हुए इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने कहा है कि वह किसानों के व्यापक हित में रबी फसलों के दौरान डीएपी और एनपीके फर्टिलाइजर्स के अधिकतम मूल्य में बढ़ोतरी नहीं करेगा। इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के अनुरूप कृषि लागत को कम करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इफको ने डीएपी के मूल्य में कमी की थी। बताते चलें कि गेहूं एक प्रमुख रबी फसल है। वहीं, इफको एक प्रमुख सहकारी समिति है जो उर्वरकों के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के व्यवसाय में है। भारत में इफको के पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। स्रोत-लाइव हिंदुस्तान, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
59
4
अन्य लेख