समाचारAgrostar
किसानों के लिए खुशखबरी,जल्द आएगी किसान की अगली किस्त!
👉 किसान भाइयों नमस्कार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार करके कुल 6 हजार की राशि भेजी जाती है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 11वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. किसानों के खाते में सितंबर तक अब 12वीं किस्त भेजी जानी है.
11वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है
31 जुलाई तक पूरी कर लें e-KYC
👉 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों के खाते में 31 मई 2022 को 2 हजार रुपये की राशि भेजी गई है. सरकार इस राशि के माध्यम से किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपना जीवनस्तर पहले के मुकाबले और बेहतर कर सकें.
👉साल में 3 बार भेजी जाती है 2 हजार रुपये की राशि:-
बता दें कि इस योजना के तहत साल में तीन बार चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में दो-दो हजार करके कुल 6 हजार की राशि भेजी जाती है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 11वीं किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. किसानों के खाते में सितंबर तक अब 12वीं किस्त भेजी जानी है.
👉ये हैं ई-केवाईसी करवाने के पांच स्टेप्स:-
1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं.
2- अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
3-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
4-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा.
5-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.
👉जल्द करा लें :-
12वीं किस्त पाने के लिए किसानों को e-KYC की प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी. इसके लिए सरकार ने आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी हुई है.अगर तय समय के दौरान कोई भी किसान e-KYC नहीं कराता है तो वह 11वीं किस्त से वंचित रह सकता है. पीएम किसान योजना के वेबसाइट पर जाकर किसान अपना e-KYC करा सकते हैं. इसके अलावा सीएससी सेंटर के पर भी इस प्रकिया को पूरा करने के लिए विजिट कर सकते हैं.
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!