AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 किसानों के लिए खाद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी!
समाचारAgrostar
किसानों के लिए खाद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी!
👉🏻देश में केंद्र व राज्य सरकार कृषि व बागवानी के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय समय योजनाए ले कर आती रहती है। तो एक तरफ बागवानी विभाग लगातार जिले में बागवानी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके चलते आए दिन किसानों के लिए बागवानी विभाग फसलों पर सब्सिडी देकर किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है। अब विभाग ने बागवानी की फसलों के लिए घुलनशील खाद पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का सीधा निर्णय लिया है। बागवानी विभाग बागवानी की सभी फसलों के लिए एक किसान को दस हजार रुपये के घुलनशील खाद पर 50 %तक सब्सिडी देगा। 👉🏻इस योजना के तहत एक किसान पांच एकड़ के लिए अधिक से अधिक घुलनशील खाद खरीद सकता है। और एक एकड़ के लिए दो हजार रुपये तक का घुलनशील खाद खरीदने पर एक हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।और इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इफको व कृभको कंपनी से ही घुलनशील खाद को खरीदना होगा। और किसान दस हजार रुपये तक जितना भी खाद यहाँ से खरीदेगा, उसके बिल को संबंधित खंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा। इस योजना में आमदनी में इजाफा कर सकता है किसान - 👉🏻उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में बिल जमा होने के बाद किसान को राशि 50 % सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। अब किसानों को कृभको व इफको से घुलनशील खाद खरीदकर बिल विभाग में जमा करवाना होगा। और इस योजना के तहत बागवानी विभाग द्वारा जींद जिले में 500 एकड़ तक के घुलनशील खाद पर अनुदान देने का लक्ष्य भी रखा गया है। विभाग का कहना है कि किसान बागवानी खेती के जरिए अपनी आमदनी में इजाफा भी कर सकता है। जिससे किसान आर्थिक तौर पर मजबूत भी होंगे। किसान ऐसे उठाएं योजना का लाभ - 👉🏻अब बागवानी विभाग बागवानी के किसानों को घुलनशील खाद खरीदने पर सीधे 50 % अनुदान का लाभ दे रहा है। और एक किसान को दस हजार रुपये तक की राशि का खाद खरीदने पर लाभ दिया जा रहा है। जो भी बागवानी का किसान घुलनशील खाद पर इस योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ लेना चाहता है। वह खंड उद्यान विकास कार्यालय में बिल की प्रति जमा करवानी होंगी। स्त्रोत:- AgroStar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
2
अन्य लेख