योजना और सब्सिडीAgroStar
किसानों की हर ख्वाहिश होगी पूरी!
💢 किसानों के लिए सिर्फ किसानी ही नहीं बल्कि पशुपालन भी कमाई का सबसे अच्छा साधन है. इसके माध्यम से किसान कम समय में अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं. लेकिन पशुओं से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए इनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि पशुओं के पौष्टिक आहार व उनके रहने का स्थान आदि. किसान अपने पशुओं को खाने में कई तरह के आहार देते हैं. ये नहीं किसान मौसम के मुताबिक भी पशुओं को हरा चारा खाने को देते हैं.
💢 लेकिन देखा जाए तो कुछ छोटे किसान पशुओं को प्राप्त मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर चारा नहीं खिला पाते हैं. क्योंकि बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक होती है. इसी क्रम में राष्ट्रीय बीज निगम ने पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारे की सुविधा के लिए चारा का ब्लॉक तैयार किया है, जो किसानों व पशुपालकों को कम कीमतों में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
💢 किसानों को सस्ते में मिलेगा पशु चारा :-
राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा तैयार की गई चारा ब्लॉक में किसानों व पशुपालकों को कम कीमतों पर पशुओं का पौष्टिक आहार यानी की चारा की सुविधा दी जाएगी. दरअसल, राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन के माध्यम से पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक किसानों को बेच रही है. इसके अलावा इसमें किसानों को सिर्फ पशुओं का चारा ही नहीं बल्कि कई तरह की बेहतरीन फसलों के उन्नत बीजों की भी सुविधा प्राप्त होगी. जानकारी के लिए बता दें कि किसान चारा व बीज को ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से भी आसानी से खरीद सकते हैं.
💢 चारा ब्लाक से मिलेंगे कई फायदे :-
➡ इसमें पशुपालकों को मवेशियों, भेड़ और बकरियों और अन्य पशुओं का पौष्टिक चारे की सुविधा प्राप्त होगी.
➡ चारा ब्लाक अनाज, प्रोटीन स्रोत, खनिज और अन्य विटामिन से तैयार किया गया है.
➡ किसान इस चारा ब्लाक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं.
💢 चारा ब्लाक की कीमत
किसानों के लिए चारा ब्लाक पर लगभग 18 प्रतिशत तक की सब्सिडी की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. बता दें कि चारा ब्लाक की एक 20 किलो के बैग की कीमत 296 रुपये में दी जाती है. इस कीमत में सरकारी सब्सिडी भी शामिल है.
💢 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।