AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 किसानों की बढ़ेगी आमदनी!
समाचारAgrostar
किसानों की बढ़ेगी आमदनी!
👉बरेली में बहेड़ी के मेगा फूड जोन में पश्चिमी बंगाल की नामचीन कंपनी खमीर प्लांट लगाएगी। कंपनी ने यूपीसीडा को 12 एकड़ जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है। ये दिवाली से पहले आवंटित होगी। यूपीसीडा के अधिकारी दिवाली से पहले कंपनी को भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया को पूरा करने का दावा कर रहे हैं। मेगा फूड जोन में 27 कंपनियां भूखंड आवंटित करा चुकी हैं। पांच कंपनियों ने नवरात्र में ही उद्योग लगाने के लिए प्लांट ऑनलाइन बुक कराए हैं। कंपनी के अधिकारियों की टीम मेगा फूड जोन का जायजा ले चुकी है। दिवाली तक कंपनी को 12 एकड़ जमीन आवंटित करने की तैयारी है। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी करीब 150 करोड़ का निवेश मेगा फूड जोन में करेगी। किसान और पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी मेगा फूड जोन में फूड उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के आने से यूपी के साथ उत्तराखंड के किसान और पशुपालकों को सीधा फायदा होगा। किसानों को अपनी फसल और पशुपालकों को दूध की अच्छी कीमत मिल सकेगी। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0
अन्य लेख