AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों की दूर होगी दिक्कत, फसल खरीद को लेकर सीएम योगी का आदेश!
कृषि वार्तालाइव हिन्दुस्तान
किसानों की दूर होगी दिक्कत, फसल खरीद को लेकर सीएम योगी का आदेश!
👉धान खरीद में क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जितने क्रय केन्द्र थे, उनसे कम संख्या नहीं होनी चाहिए। पिछले वर्ष धान खरीद के लिए 6000 क्रय केन्द्र खोले गए थे, जबकि इस बार 4000 क्रय केन्द्र खोले गए हैं। 👉बैठक के दौरान खाद्य व रसद विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने कृषक उत्पादन संगठनों (एफपीओ) के तहत केन्द्र बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में क्रय केन्द्र कम हो वहां पर एफपीओ व एफपीसी के तहत क्रय केन्द्र खोले जाएं। इस बार सरकार ने धान क्रय नीति में एफपीओ व एफपीसी को शामिल नहीं किया था लेकिन विरोध के बाद इन्हें खरीद में शामिल किया गया है। सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत एफपीओ व रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से पंजीकृत एफपीसी मंडी समिति, कृषि विभाग व खाद्य विभाग से संबद्ध होकर धान खरीद कर सकेंगे। एफपीओ यदि किसी एक जिले में खरीद करना चाहते हैं तो उनकी नियुक्ति संबंधित क्रय एजेंसी की संस्तुति पर डीएम करेंगे जबकि एक से अधिक जिले की स्थिति में आयुक्त खाद्य रसद करेंगे स्रोत:- Live Hindustan, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
23
2
अन्य लेख