समाचारAgrostar
किसानों की खेती के लिए नई पहल!
🤩भारत सरकार के द्वारा जनता के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी नीतियों को तैयार किया गया है. जिनके चलते देश के किसान भाइयों व आम नागरिकों की आय बढ़ाने का काम किया जाता है. इसी कड़ी में राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ा रही हैं.
🤩भारत में ऐसी कई संस्थाएं भी हैं, जो किसानों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रही हैं. इन्हीं में से एक एफपीओ संगठन है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग अच्छे से जानते हैं. वहीं देखा जाए तो एफपीओ के पोर्टल पर 3 हजार से भी कहीं अधिक लोगों ने पंजीकरण किया हुआ है. सरकार का कहना है कि एफपीओ किसानों को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने में मददगार साबित है.
🤩खाद व बीज आसानी से उपलब्ध
आज के समय में किसान भाइयों को एफपीओ संगठन की मदद से व अन्य कई तरह की सरकारी योजनाओं की मदद से खाद और बीज आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. बता दें कि एफपीओ एक ऐसा संगठन है, जो देश के छोटे किसानों को समय पर इनपुट, तकनीकी सेवाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित हुआ है.
🤩किसानों को उनकी फसल का मिल रहा अच्छा मूल्य
एफपीओ की मदद से देश के किसान भाइयों को उनकी मेहनत का अच्छा लाभ सही समय पर दिया जा रहा है. जहां पहले किसान अपनी फसल को लेकर बाजार में लंबी-लंबी लाइनों और दलालों के चक्कर में आकर कम दाम में अपनी फसल को बेच देते थे.
🤩अब किसान इस संगठन से जुड़कर अपनी फसल को कहीं भी सरलता से अपने बजट के मुताबिक बेच रहे हैं. इसके अलावा एफपीओ किसानों को प्रकृतिक की मार झेलने पर भी मदद करती है. वहीं किसानों को अच्छा लाभ पाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ना बेहद जरूरी है.
🤩स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।