AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किसानों का घर बनाने की ख्वाहिश होगी पूरी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
किसानों का घर बनाने की ख्वाहिश होगी पूरी!
🏡हर व्यक्ति की अपना घर बनाने की ख्वाहिश होती है. जिंदगी भर की वह जमा पूंजी को घर बनाने में लगा देता है. लेकिन कभी-कभी अच्छी आमदनी न होने से सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने लोगों को पक्के मकान मुहैया कराने की पहल पीएम आवास योजना शुरू की है. 🏡देश के ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आज भी कच्चे मकान में रहते है. इसके साथ ही किराए के मकानों में रहते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने एक पहल शुरू की जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना कहा गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को पक्का मकान दिलाने में मदद की जाए. इस योजना के तहत एक परिवार को मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. इस योजना में परिवार की आय के अनुसार ही लोन और सब्सिडी दी जाती है. 🏡क्या है पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक पहल है, जिसमें शहरी और ग्रामीण गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवारों को पक्के घर मुहैया कराने के मकसद से चलाई जा रही है. इसके तहत लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. जिसके फलस्वरुप 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. इसमें परिवार की आय के मुताबिक लोन और उस पर सब्सिडी दी जाती है. 🏡किसको मिलता है इसका लाभ ✅आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी लोग लाभ ले सकते है. ✅पीएम आवास योजना के लिए आवदेन करने वाले आवेदक के पास खुद का मकान नहीं होना चाहिए. ✅आवेदक के परिवार में किसी व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए. ✅ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में परिवार की महिला को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. ✅ईडब्ल्यूएस से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. 🏡कैसे करें आवेदन ✅पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in पर क्लिक करें. 🏡आवश्यक दस्तावेज ✅बैंक खाता पासबुक ✅मोबाइल नंबर ✅पासपोट साइज फोटो ✅राशन कार्ड ✅आधार कार्ड 🏡स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
50
0
अन्य लेख