समाचारAgrostar
कितना खरीद सकते है खेती योग्य जमीन?
🌱अगर आप कृषि योग्य भूमी की खरीद पर अपनी पूंजी निवेश करते हैं, तो एक समय के बाद आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा. सोना के बाद खेती योग्य भूमी की खरीद- बिक्री ही एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें पैसा इनवेंस्ट करने के बाद कभी भी घाटा नहीं लगता है. समय के साथ- साथ लैंड की कीमत भी बढ़ती चली जाती है.
🌱खास बात यह है कि यदि आप सड़क, हाइवे, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के नजदीक जमीन खरीदते हैं, तो मुनाफा और कई गुना बढ़ जाता है. इन जगहों पर जमीन का रेट महज कुछ सालों में ही कई गुना बढ़ जाता है. लेकिन कई जमीन खरीदारों को राज्यों में बने कानूनों से जूझना पड़ता है.
🌱सभी राज्यों में खेती योग्य भूमि को लेकर अलग- अलग कानून हैं. इन कानूनों की वजह से कई बार खरीदारों का काफी परेशानी उठानी पड़ती है. भारत में कृषि योग्य भूमि की खरीद को लेकर एक सीमा निर्धारित की गई. इस तय सीमा से ज्यादा आप जमीन की खरीद नहीं कर सकते हैं.
🌱उत्तर प्रदेश में 12.5 एकड़ ही खरीद सकते हैं जमीन:-
🌱देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 12.5 एकड़ से ज्यादा खेती योग्य जमीन कोई भी नहीं खरीद सकता है. खास बात यह है कि गुजरात में कृषि योग्य जमीन केवल किसान ही खरीद सकते हैं. बता दें कि भारत में एनआरआई या ओवरसीज सिटीजन कृषि योग्य जमीन परचेज नहीं सकते हैं.
🌱स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!