मौसम की जानकारीAgrostar
कहाँ खिलेगी धूप,कहाँ पड़ेगा कुहरा!
👉उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेंगे 23 से 26 तारीक तक काफी ज्यादा ठंड होगी होने के आसार है। इनमे कुछ जिले शामिल है -आगरा,इलाहबाद,अम्बेटकरनगर,अमेठी ,आजमगढ़ ,बलिया,बलरामपुर,बाँदा,बस्ती,चित्रकूट,फतेपुर,वाराणसी,सुल्तानपुर,सोनभद्र,सिद्धार्थ नगर,रायबरेली,प्रतापगढ़,मिर्जापुर,मऊ ,महोबा,महराजगंज,ललितपुर,कुशीनगर,झांसी,जौनपुर,जालौन,गाजीपुर,गोरखपुर,हमीरपुर शामिल है.
👉ऐसे मेंसब्जियों की फसलों में हवा के साथ ठंड बढ़ने से माहू और फफूंदीजनित रोग का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए शटर 7 ग्राम + टेबुल (टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG) को 40 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए |
👉सरसों की फसल में सफेद रस्ट और पत्ती धब्बा रोग को रोकने के लिए और अच्छी बढवार के लिए मेटलग्रो 35 ग्राम + स्टेलर 30 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए |
👉फसल को ठंड से बचाव के लिए नाइट्रोजन वाले उर्वरक का प्रयोग कम करना चाहिए।
■ सरसों, गेहू, इसबगुल, टमाटर, मिर्च की फसल में अच्छी बढवार के लिए सल्फर मैक्स 6 किलोग्राम और सेल्जिक 3 किलोग्राम तथा संचार 10 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए|
■मिर्च की फसल में पाले या कुहरे से बचाने के लिए सल्फर फास्ट फार्वड 4 से 6 किलोग्राम प्रति एकड़ के दर से डस्ट के रूप में प्रयोग करें।
👉जमीन में अच्छी और पर्यापत नमी होतो पानी नही देना चाहिए |
जीरे की फसल को माहू, चर्मी से बचाके अच्छी बढवार के लिए अग्रोवर 35 एमएल + ड्रैगनेट 50 एमएल + स्टेलर 30 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए |
👉प्याज, लहसुन में थ्रिप्स और पत्ती धब्बा रोगको रोकने के लिए मंटो 7 ग्राम + एजेक्स 20 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए |
🌱स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!