AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कलौंजी की खेती से बड़ा मुनाफा!
नई खेती नया किसानTV9
कलौंजी की खेती से बड़ा मुनाफा!
🌱भारत में एक से एक तरह के फसल और पौधों की खेती की जाती है. हालांकि ज्यादातर किसान पारंपरिक फसलों की ही खेती करते हैं. लेकिन अधिक कमाई करने के लिए अब किसान व्यावसायिक फसलों या नकदी फसलों की खेती करने लगे हैं. 👉इसी तरह की एक फसल है कलौंजी. इसकी खेती से किसान एक एकड़ में दो लाख रुपए तक कमा सकते हैं! काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं- 👉कंलौजी के बीजों का औषधी के रूप में में भी उपयोग होता है. इसके बीजों को कृमि नाशक, उत्तेजक और प्रोटोजोवा रोधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे कैंसर रोधी औषधि के रूप में भी प्रभावी पाया गया है. इसका प्रयोग बिच्छू काटने पर भी किया जाता है! 👉इसके बीजों से सुगंधित तेल निकलता है. जिसमें निगेलोन, मिथाइल, आईसोप्रोपिल और क्विनोन होते हैं. इशके बीजों में पामीटिक, मिरिस्टिक, स्टिएरिक, ओलेइक और लिनोलनिक नामक वसा अम्ल पाए जाते हैं. इसके अतिरिक्त इसके बीजों में बीटा सिटोस्टैरॉल भी पाया जाता है. इस तरह यह बहुत ही महत्व का औषधीय पौधा है! रबी सीजन में कर सकते हैं खेती- 👉अक्टूबर से लकेर आधे नवंबर तक का समय कलौंजी की बुवाई के लिए उपयुक्त होता है. पकने के समय हल्की गर्म जलवायु की जरूरत होती है. दोमट या बलुई दोमट मिट्टी में कलौंजी के फसल उत्पादन के लिए उपयुक्त होती है. भारत के जिन हिस्सों में रबी की फसल उगाई जाती है, वहां कलौंजी की खेती की जा सकती है! एक एकड़ में दो लाख रुपए होगी कमाई- 👉कलौंजी की पहली सिंचाई बीज को खेत में लगाने के बाद कर देनी चाहिए. दूसरी सिंचाई बीजों के अंकुरित होने तक नमी के आधार पर करनी चाहिए. खर-पतवार से मुक्त रखने के लिए दो से तीन निराई की जरूरत होती हैं! 👉प्रति एकड़ 10 टन तक कलौंजी का उत्पादन किया जा सकता है. आज के समय में कलौंजी के बीज 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहे हैं. यानी आप एक एकड़ में खेती से आसानी से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं. इससे स्पष्ट है कि किसान कलौंजी की खेती से अपनी आय में काफी बढ़ोतरी कर सकते हैं! स्त्रोत:-TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
29
10