कृषि वार्ताAgrostar
करोड़ों किसानों को आज दिवाली गिफ्ट देगी सरकार !
👉प्रधानमंत्री आज (सोमवार), 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी करेंगे।
कब शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
👉पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी. इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं. अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है।
16000 करोड़ रुपये जारी करेगी सरकार -
👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत पीएम मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं. इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!