AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
करेले की खेती से ये किसान हर सीजन  कमाते हैं 2 लाख रूपये, आइये जानते हैं सफलता की कहानी!
सफलता की कहानीAgrostar
करेले की खेती से ये किसान हर सीजन कमाते हैं 2 लाख रूपये, आइये जानते हैं सफलता की कहानी!
👉🏻अगर किसान लीक से हटकर खेती करें तो उन्हें अच्छा उत्पादन और मुनाफा मिल सकता है। ऐसे में करेले की खेती अन्य सब्जियों की तुलना में अधिक फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, जहां अन्य सब्जियों के दाम बेहद कम मिलते हैं वहीं करेला थोक भाव में भी 25 से 30 रुपये किलो आसानी से बेचा जा सकता है। यही वजह हैं कि आज कई किसान बड़े पैमाने पर करेले की खेती कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान है हरियाणा के झज्जर जिला के दुल्हेड़ा गाँव के रमेश कुमार जो करेले की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। 👉🏻2 सीजन में करते हैं करेले की खेती:- प्रोग्रेसिव फार्मर रमेश कुमार ने Agrostar से बात करते हुए बताया कि वे पिछले दो सालों से करेले की खेती कर रहे हैं। एक एकड़ में उन्होंने करेला लगा रखे हैं। वे साल में दो सीजन में करेले की खेती करते हैं। पहले सीजन में वे जून-जुलाई में करेले लगाते हैं जिससे दिसंबर तक उत्पादन लेते हैं। जिसके बाद वे खेती की अच्छी जुताई करके जनवरी-फरवरी में दोबारा से करेले लगा लेते हैं। जिससे उन्हें मई-जून तक उपज मिलती है। 👉🏻प्रति एकड़ 8 हजार पौधे लगते हैं:- उन्होंने बताया कि वे कुछ निजी कंपनियों की करेले की हायब्रिड वैरायटी उगाते हैं। खेत की अच्छी तैयारी करने के बाद वे बेड बना लेते हैं। वे करेले की खेती के लिए मल्चिंग तथा सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन पद्धति अपनाते हैं। करेले की बेलों को सूतली से बांधकर बांस पर चढ़ा देते हैं। वहीं खाद और उर्वरक के तौर पर एक प्रति एकड़ थैली डीएपी (तक़रीबन 50 किलो), 5 किलो जिंक और 3 किलो सल्फर देते हैं। एक एकड़ में लगभग 8 हजार पौधे लगते हैं। 👉🏻हर सीजन से 2 लाख की कमाई:- अपनी कमाई के बारे में उन्होंने बताया कि एक एकड़ में करेले की खेती करने में उन्हें 20 से 25 हजार रूपये की लागत आती है। वहीं अच्छी पैदावार होने पर 2 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हो जाता है। वे अपने उत्पादन को झज्जर और आसपास की मंडियों में बेच देते हैं। जहां उन्हें थोक में करेले का 25 से 30 रुपये किलो के भाव मिल जाते हैं। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
0