AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कम ब्याज दर पर मिलता है 3 लाख तक का लोन !
योजना और सब्सिडीAgrostar
कम ब्याज दर पर मिलता है 3 लाख तक का लोन !
👉किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए से किसान तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. यह योजना ऋण और कृषि कल्याण पर इनपुट के लिए गठित एक विशेष समिति की सिफा.. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है. किसान गांव में किसी से कर्ज लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें उन्हें बैंकों की अपेक्षा ब्याज अधिक देना पड़ता है. इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए साल 1998 में केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को शुरू किया था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के किसानों को उचित दर पर कर्ज मिले. योजना की शुरुआत अगस्त, 1998 में हुई थी. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए. से किसान तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. यह ऋण और कृषि कल्याण पर इनपुट के लिए गठित एक विशेष समिति की सिफारिशों पर आधारित थी. केसीसी किसानों को खेती, फसल और खेत के रखरखाव की लागत को कवर करने के लिए ऋण प्रदान करता है. किसान क्रेडिट कार्ड से किस तरह के कर्ज मिलते हैं? किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों को कर्ज की राशि मुहैया करवाई जाती है. इसके तहत कई तरह के कर्ज किसान ले सकते हैं. इससे वे खेती-किसानी में आने वाली लागत को कम कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर कर सकते है किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से किसानों को इन तरीके के कर्ज मिलते हैं- 1-फसल के लिए कर्ज 2-फार्म ऑपरेटिंग लोन 3-फार्म ओनरशिप लोन 4-एग्री बिजनेस 5-डेयरी प्लस स्कीम 6-ब्रॉइलर प्लस स्कीम 7-हॉर्टिकल्चर लोन 8-फार्म स्टोरेज फेसिलिटीस और वेयरहाउसिंग लोन 9-माइनर इरिगेशन स्कीम 10-लैंड पर्चेज स्कीम आदि स्त्रोत- Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
26
0
अन्य लेख