ऑटोमोबाइलABP Live
कम बजट में लेनी है 5 सीटर नई कार, ये हैं ऑप्शन!
👉🏻नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो हम यहां आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो सकती है. यह कार माइलेज के मामले में भी आगे हैं. मतलब आपको इन्हें खरीदने के लिए कम पैसा देने के साथ साथ इनको चलाना भी महंगा नहीं होगा. यहां बताई गई कारों में आपको मारुति सुजुकी की 2 कार और डैटसन की कार शामिल है।
Maruti Suzuki Alto:-
👉🏻सबसे पहले मारुति सुजुकी की ऑल्टो की बात करते हैं. यह मारुति की सबसे सस्ती कार है, लेकिन माइलेज के मामले में सबको पीछे छोड़ती है. इसमें 796 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इससे सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पेट्रोल पर यह एक लीटर फ्यूल में 22.05 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Maruti Suzuki S-Presso:-
👉🏻इसके बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो का, इसकी बात करें यह मारुति की माइलेज कार है. इसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इससे सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पेट्रोल पर यह एक लीटर फ्यूल में 21.53 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 31.19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Datsun Redi-GO:-
👉🏻इसके बाद नंबर आता है डैटसन रेडिगो का. इसकी बात करें यह डैटसन की सबसे सस्ती कार है. इसमें 799 और 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इसके सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो वो ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. यह केवल पेट्रोल में ही उपलब्ध है. एक लीटर पेट्रोल में 20.71 किलोमीटर से 22 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
स्रोत:- ABP Live,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!